Punjab Crimeः शहर में एक दिन पहले वायरल हुए वीडियो में देह व्यापार चला रहे होटल मालिक व मैनेजरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। उसके बावजूद पुलिस ने किसी भी आरोपित को उसके नाम से नामजद नहीं किया,
लुधियाना (pmn)शहर के सबसे सुरक्षित एरिया में जिस्मफराेशी का धंधा बेखाैफ जारी है। इसे पुलिस की घोर लापरवाही ही कहा जाएगा कि बस स्टैंड इलाके में चल रहे होटलों में सरेआम देह व्यापार का काला कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। हाैरानी की बात यह है कि पुलिस आंख मूंद कर बैठी है। खानापूर्ति के लिए कभी कभार होटलों में सर्च अभियान चलाया जाता है। उनकी फोटो अखबारो में छपवा कर झूठी वाहवाही भी लूट ली जाती है।
अब शहर में वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस की आंखें खोली तो हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में एक केस दर्ज किया। थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह की और से यह केस किंग होटल, आरजी होटल, दो अन्य आरजी होटल तथा कई और होटलों के अज्ञात मालिक व मैनेजरों के खिलाफ दर्ज किया गया।कई हाेटल मालिक आए पुलिस की राडार मे वायरल वीडियाे में साफ दिख रहे चेहरे हालांकि एक दिन पहले वायरल हुए वीडियो में देह व्यापार चला रहे होटल मालिक व मैनेजरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। उसके बावजूद पुलिस ने किसी भी आरोपित को उसके नाम से नामजद नहीं किया। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। एसीपी सिविल लाइंस हरीश बहल ने कहा कि वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। होटलों में रेड करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि इससे पहले भी जिस्मफराेशी के कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पुलिस की ढीली कार्यशैली के चलते यह धंधा बेखाैफ जारी है।