जालंधर:(पवन कुमार) नार्थ विधानसभा हलके में हैनरी परिवार व केडी भंडारी के बीच मुकाबला कांटे का होना के पूरे आसार हैं लेकिन इस बीच सियासी सूत्रों का कहना है कि भंडारी से कुछ भाजपाई ही नाराज हो गए हैं। दरअसल इस विधानसभा हलके में राकेश राठौर की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और वह भी टिकट के प्रबल दावेदार हैं।
पहले आवाज थी कि उन्हें कैंट में एडजस्ट किया जा सकता है लेकिन सरबजीत मक्कड़ के आने से समीकरण बदल गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक केडी भंडारी के लिए बुरी खबर यह है कि करीब दर्जनभर पूर्व पार्षद जोकि भाजपा से संबंध रखते हैं वह भंडारी के खिलाफ मोर्चा खोलकर राकेश राठौर का साथ दे रहे हैं। ऐसे में भंडारी की राह आसान नहीं हैं। हालांकि भंडारी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उन्हें टिकट अवश्य मिलेगी लेकिन ऐसा संभव होता प्रतीत नहीं हो रहा। भंडारी और सुनील ज्योति की दोस्ती किसी से छिपी नहीं लेकिन ज्योति से कार्यकाल में भी जालंधर ज्यादा विकास नहीं कर सका और कुछ पार्षद अभी भी नाराज हैं। ऐसे में अब देखते हैं कि भंडारी का क्या होता है। भंडारी के खिलाफ गुटबाजी का हैनरी खेमे को भी पता है और हैनरी खेमा इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में है।