दाना मंडी, नीचे पियो शराब ऊपर लगाओ दड़ा सट्टा
पंजाब सरकार ने दड़ा सट्टा पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है। पर जालंधर शहर में यह गोरखधंधा अभी भी पूरी तरह फल फूल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दाना मंडी में खुलेआम दड़ा सट्टा लगाया जाता है, नीचे रोड पर शराब का ठेका है। और ठेके के ऊपर अवैध दड़े सट्टे का कारोबार चल रहा है।जो लोग शराब और दड़े सट्टे के शौकीन है। उनका काम आसान हो जाता है, दोनों काम एक ही जगह पर हो जाता है, धड़ा सट्टा लगवाने वाले लोगों के पास ऐसी कौन सी पावर है, कि वह सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। और अपना कारोबार वेखोफ चला कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं नई बनी आम आदमी पार्टी की सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं।क्या आम आदमी पार्टी की सरकार दड़ा सट्टा का गोरखधंधा बंद करवा सकेगी अब देखना यह है।की जो दाना मंडी में खुलेआम दडे सट्टे की दुकान चल रही है, वह बंद होगी जा जूही लोगों के खून पसीने की कमाई लूटती रहेंगे