जालंधर – (pmn):आज लैदर कांप्लेक्स की टीके स्पोर्ट्स की तरफ से पिंगला घर में जरूरतमंदों को जूते वितरित किए गए। इस दौरान सैकड़ों जोड़ी जूते निशुल्क रूप से गरीबों में जरूरतमंदों को दिए गए। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह लोग पिंगला घर में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं और समाज को इनकी मदद जरूर करनी चाहिए। इसी भावना के साथ वह आज दिवाली के शुभ अवसर पर इन्हें नए जूते देने आए हैं ताकि इन्हें सर्दियों में नंगे पांव ना घूमना पड़े। इस दाैरान कंपनी स्टाफ सदस्यों ने सबको हैप्पी दीपावली भी कहा। उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग की मदद करनी चाहिए।