जाखल। (संवाददाता गौरव इंदौरा )
जाखल में चंडीगढ़ रोड स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारा साहिब में दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारों ने की। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब को फूलों से सजाया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से होते हुए जाखल मेन चंडीगढ़ रोड मेन बाजार, मंडी, मास्टर कॉलोनी से होते हुए समाप्ति गुरुद्वारा साहिब में हुई। इस दौरान संगतो द्वारा शब्द गायक व सिख इतिहास का गायन और गतके में शामिल बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट के जौहर भी दिखाए गए। इस मौके पर सिख समाज सहित मंडी के काफी लोग नगर कीर्तन में भारी संख्या में देखने को मिले।