जालंधर(ब्यूरो) पंजाब सरकार ने 2 साल पहले दड़ा सट्टा के काम पर पूरी तरह लगाम कस दी थी अभी तक दडा सट्टा के कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। पाबंदी के बावजूद भी जालंधर में एक ऐसा शख्स जो बिना रोक टोक अभी भी धड़ल्ले से काम कर रहा है।
ऐसा ही एक मामला मकसूदा सब्जी मंडी से सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (क) नाम के अक्षर वाला यह शख्स मकसूदा सब्जी मंडी में धड़ल्ले से दडा सट्टा का कारोबा बेखौफ होकर कर रहा है।यह शख्स अपने आप को सट्टा किंग कहलाता है, मंडी के लोगों का कहना है कि इस शख्स की मंडी में तीन दुकानों में खुलेआम अवैध लाटरी के कारोबार की चल रहा है, बाहर फोटोस्टेट का पोस्टर लगाया हुआ है और अंदर धड़ल्ले से अवैध लाटरी का कारोबार चल रहा वह भी बिना किसी रोक टोक लोगों का कहना है जा तो यह शख्स बहुत ही ताकतवर है। प्रशासन भी इसके आगे बेबस नजर आ रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन अवैध लॉटरी की दुकानों पर कार्यवाही करता है, या जू ही धड़ल्ले से दड़ा सट्टा का कारोबार चलता रहेगा,