जालंधर: अग्रवाल अस्पताल का मालिक सरकारी आदेशों की उड़ा रहा धज्जियां, सील की हुई अवैध बिल्डिंग पर बेखौफ करवा रहा निर्माण,
जालंधर(पवन कुमार) के अग्रवाल अस्पताल के मालिक की नगर निगम के कमिश्वर करणेश शर्मा के आदेशों की भी परवाह नहीं है। यहां तक कि एटीपी द्वारा लगाए गए ताले का भी अस्पताल ने परवाह नहीं किया। एटीपी द्वारा रोकने के बाद भी अग्रवाल अस्पताल के मालिक ने अवैध रूप से निर्माण जारी रखा है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती बावा खेल की पुली के आगे अवैध रूप से अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। अग्रवाल अस्पताल के इस अवैध निर्माण की लगातार शिकायते हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इस निर्माण का रेजीडेंशियल नक्शा पास है, लेकिन मौके पर अस्पताल बनाया जा रहा है। इसे लेकर कई शिकायतें निगम कमिश्नर से की गई है।
शिकायतों के बाद नगर निगम के कमिश्नर से इसका काम बंद करवा दिया था। एटीपी ने मौके पर जाकर गेट में ताला लगा दिया था, लेकिन बावजूद इसके अग्रवाल अस्पताल का मालिक फिर से अवैध निर्माण करवा रहा है। अब देखना यह है कि दोबारा इस अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही की जय की जय जूही बेखौफ होकर अवैध निर्माण होता रहेगा
इस मामले में नगर निगम के इंस्पेक्टर पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हमें आर्डर नहीं मिला जब ऑर्डर की कॉपी हमें मिल जाएगी तो जल्द से जल्द इस अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही की जाएगी,