जाखल (गौरव इंदौरा):मथुरा में हुए नेशनल चैंपियनशिप मैं हिस्सा लेते हुए गांव तलवाड़ा के छह खिलाड़ियों जीत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता। जिसकी खुशी में खिलाड़ियों का शाम को जाखल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ब्लॉक जाखल हरियाणा से जुड़े किसानों गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया। जिसमें इस मौके पर पहुंचे उपप्रधान जग्गी महल ने बताया कि गांव तलवाड़ा से दो लड़कियां व चार लड़के मथुरा में हुए नेशनल चैंपियनशिप एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में अपनी कला दिखाते हुए कबड्डी में लाडी बेनीवाल जस्सी शर्मा 42 किलोमीटर, वंश शर्मा 400 मीटर, लखविंदर सिंह 400 मीटर, कुलबीर सिंह पंद्रह सौ मीटर, कर्णदीप 800 मीटर, और लड़की मनप्रीत कौर 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल व 200 मीटर रेस में तृतीय स्थान हासिल कर पांच खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने गांव क्षेत्र व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। जिसके चलते आज खिलाड़ियों का जाखल पहुंचने पर ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत किया गया है।