घर घर चली गल 4 साल तो विधायक परगट सिंह मसले नहीं करदा हल
जालंधर (ब्यूरो)घर आलीशान पर पानी बिजली सीवरेज से बेहाल यह कहना है कैंट हलके में पढ़ते यूनिवर्सल कॉलोनी निवासियों का कुछ दिन पहले कॉलोनी वासियों ने एक मीटिंग के दौरान बताया कॉलोनी निवासियों ने विधायक जी को मीटिंग में बुलाया, कहावत है। घर बुलाकर बेइज्जत करना ऐसा ही कुछ विधायक जी के साथ भी हुआ जैसे ही मीटिंग शुरू हुई कॉलोनी वासियों ने एक-एक कर समस्या बताना शुरू कर दी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि 4 साल से हमारे यहां पानी बिजली सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ यह समस्या बहुत बड़ी है। विधायक जी ने भी हंसते हुए कहा कि हमारे पास ही यह कालोनी पड़ती है। और हमें ही नहीं पता इस कॉलोनी के बारे में कभी इस इलाके के काउंसलर ने हमें बताया ही नहीं हैरानी वाली बात है। विधायक जी के पास ही कालोनी पड़ती है। और उनको पता ही ना हो झूठ ही सही पर कॉलोनी वासियों का दिल रखने के लिए आश्वासन दिया कि अगर हो सका तो हम आपकी इस समस्या का जल्द से जल्द हल करेंगे नहीं तो जीतने के बाद कर देंगे, विधायक जी जीत अभी बहुत दूर है।