जालंधर (Pmn)यूथ सर्विसेज़ क्लब मास्टर तारा सिंह नगर द्वारा नेहरू युवा केंद्र जलंधर के सहयोग से स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई।इस अफ़सर पर क्लब प्रधान विशाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाते हुए कहा नेताजी एक वीर सैनिक, योद्धा, महान सेनापति और कुशल राजनीतिज्ञ थे।उनके द्वारा दिया गया नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने हर भारतवासी के खून में उबाल ला दिया था।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उन्हें बहुत मानते थे। उन्होंने नेताजी को ‘देशभक्तों के देशभक्त’ की उपाधि से नवाजा था।नेहरू युवा केंद्र जलंधर के वलंटीर बिक्रमसिंह और विशाल ने कहा “जय हिंद” शब्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गढ़ा गया था। इस अफ़सर पर डॉक्टर बी आर अम्बेडकर यूथ क्लब नंदनपुर के प्रधान मंगमीत सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा नेहरू युवा केंद्र गाँव गाँव युवाओं को सही दिशा दिखाने का जो प्रयास करता है वह बहुत अच्छा कार्य है इस अफ़सर पर अमन, हरीशपाल, रिंकु, विशाल सिंह इत्यादि हज़ार थे