जालंधर:(पवन कुमार) 16 फरवरी नार्थ से कांग्रेस पार्टी को अलविदा कर दीपक कालिया ने ने थामा कमल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक कालिया को भाजपा में शामिल करते गुजरात से एम,पी, चुनाव सह प्रभारी विनोद चावड़ा,सुभाष शर्मा, राजेश बाघा,जिला प्रधान सुशील शर्मा,देहाती प्रधान अमरजीत अमरी,पूर्व मेयर सुनील ज्योति, भगवंत प्रभाकर, नरेश शर्मा व अन्य दीपक कालिया ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि वो कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही उन्हनो ने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थामा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्याणकारी नीतियों का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है