फगवाड़ा : (pmn)गिदड़बाहा का एक शख्स पिछले छह दिनों से लापता चल रहा है जिसे लेकर उसके परिवार वाले बेहद डरे हुए हैं। लापता शख्स 26 जनवरी के दिन दोपहर 4 बजे से लापता है जिसके बाद में उसकी जानकारी अभी तक परिवार वालों को नहीं मिली। बताया जा रहा है कि लापता शख्स ने नीले रंग की जीन और लाल रंग का अपर पहना हुआ है, पैरों में बूट हैं। हाईट उसकी 5 फुट 9 इंच है। यदि आपको ऐसे किसी शख्स की कोई जानकारी है तो आप मोबाइल नंबर 90414-75186, 88474-03226, 78375-30275 पर संपर्क कर सकते हैं।