जालंधर(PMN):रिसर्च के क्षेत्र शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब के छात्रों ने 104 से ज्यादा पेटेंट फाइल किए हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत पढ़ रहे लुधियाना के शुभम श्रीवास्तव ने एनर्जी हार्वेस्टिंग बाइसाइकिल निर्मित की है, जो पूर्णत: नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है। इस बारे में बात करते हुए शुभम ने कहा कि वर्तमान में दुनिया पेट्रोलियम और बिजली के लिए संघर्ष कर रही है, इसलिए हमारा नवाचार इन दोनों समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है। ईंधन मुक्त बाइक और ऑटोमोबाइल के वैकल्पिक स्रोत के रूप में शुभम द्वारा निर्मित बाईसाइकिल को चलाने के लिए यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग किया जा सकता है, वहीं यह पर्यावरण में प्रदूषण को कम करने में भी मददगार होगी। यह एक साधारण साइकिल की तरह है, जहां पैडल की सहायता से हमें इसे चलाना होगा, परंतु इसमें स्थापित गियरबॉक्स गतिज ऊर्जा (काइनेटिक एनर्जी) को पोटेंशियल एनर्जी में परिवर्तित करते हैं, जिसे बाद में वापस यांत्रिक ऊर्जा के रूप में उपयोग किया जा सकता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो किसी व्यक्ति को साइकिल द्वारा लंबी दूरी तय करनी है, ऐसे में जितना समय चालक साइकिल को चलाएगा, इस बाईसाइकिल में लगे गियरबॉक्स ऊर्जा को स्टोर रखेंगे, ताकि थक जाने पर चालक पैडल मारना बंद कर देता है, तो यह साइकिल संग्रहित ऊर्जा का प्रयोग कर स्वत: चलती रहेगी। शुभम द्वारा विकसित यह साइकिल पेट्रोलियम उत्पादों का प्रयोग नहीं करने से पर्यावरण अनुकूल है, वहीं ह्यूमन एनर्जी स्टोर कर उसके पुनः प्रयोग को सुनिश्चित करती है। उल्लेखनीय है कि शुभम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र है, जो स्टूडेंट सेटेलाइट प्रोग्राम सीयूसैट प्रोग्राम में शामिल हैं, जो कि भारत द्वारा साल 2022 में लाँच की जाने वाली 75 स्टूडेंट सैटेलाइटों में से एक है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडूआं में पढ़ रहे पंजाब के छात्रों ने खेल क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के साथ कई मेडल यूनिवर्सिटी के नाम किए हैं। यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी रमनदीप कौर ने खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें देखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रमनदीप कौर यूनिवर्सिटी में योग के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं और संगरूर जिले के सुनाम कस्बे की रहने वाली हैं। रमनदीप ने दिसंबर 2021 में कुरुक्षेत्र में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के दौरान सिल्वर मेडल अपने नाम किया, वहीं काता इवेंट के तहत दिसंबर 2020 में पंचकूला में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल और मार्च 2018 में जीएनडीयू अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी ब्रांज मेडल जीता। इसके अलावा रमनदीप ने मार्च 2019 में विशाखापत्तनम में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया।
इसी तरह यूनिवर्सिटी में बीए स्पोर्ट्स की छात्रा प्रभजोत कौर कराटे के खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्ज कर अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरी हैं। अमृतसर की प्रभजोत कौर ने साल 2021 में कुरुक्षेत्र में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के दौरान काता स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीता, वहीं साल 2020 में चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप और साल 2019 में रोहतक में आयोजित एआईयू कराटे चैम्पियनशिप में 2 ब्रांज मेडल अपने नाम किए। इसके अलावा प्रभजोत ने साल 2020 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित एआईयू क्वान-की-डो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। प्रभजोत ने 2014 से 2018 तक विभिन्न कराटे चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित किया है। 6
खेल ही नहीं, प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी पंजाब के छात्र शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने में सफल रहे हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बिग डाटा एनालिटिक्स के छात्र राघव को 2 कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ऑफर लेटर मिले 2
हैं। यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे जालंधर के राघव को एलएंडटी और कोग्निजेंट द्वारा 10 लाख रुपए के अधिकतम पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तहत पढ़ रहे जालंधर के आदवित्य शर्मा को 2 मल्टीनेशनल कंपनियों ने 4.1 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर नौकरी की पेशकश की है, जिनमें कैपजेमिनी और कोग्निजेंट कंपनी शामिल हैं।