अमृतसर(); अमृतसर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे 29 वर्षीय नौजवान मनदीप सिंह निवासी संगरूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मनदीप सिंह धारा 307 के अंतर्गत सजा काट रहा था। इस मामले में जेल के सूत्रों ने बताया कि मनदीप की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।
नशे का टीका लगाने के दौरान सिरिंज उसके शरीर के भीतर है रह गई थी। जेल प्रसाशन ने उसकी मौत का समाचार उसके परिजनों को दिया। जेल पहुंचे मनदीप के परिवारिक सदस्यों ने जेल प्रसाशन से उसके शव की मांग की। जेल अधिकारीयों ने उसके शव की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन कर दिया है। डॉक्टरों की टीम मनदीप का पोस्टमार्टम करेगी। मनदीप के परिजनों का कहना था की जेल में नशा किसने सप्लाई किया।उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग भी की।