अमृतसर: (pmn)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने डेरे का दौरा भी किया राजनीतिको का मानना है। कि हिमाचल में रैली करने से पहले डेरा राधा स्वामी बाबा गुरविंदर सिंह से मुलाकात के बड़े ही सियासी मायने हैं, डेरा ब्यास राधा स्वामी बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लो का पंजाब में ही नहीं हिमाचल में भी गहरा प्रभाव है।