जगराओं (ब्यूरो)-जगराओं में दो पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोप की जांच के दौरान कई आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। इनमें से एक खुलासा गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मा के कत्ल का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कनाडा निवासी अर्शदीप सिंह ने सुक्खा गिल को मारने के लिए पांच युवकों को सुपारी दी थी। इन पांचों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में माना कि उन्होंने अपने साथी सुक्खे को खुद ही मार दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने सुक्खे की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया और चेहरे को आग लगा दी।
धड़ को नहर में फेंक दिया गया ताकि किसी को पता नहीं चले। सुक्खा गिल वही आरोपी था जिस पर पादरी और मोगा में व्यापारी की हत्या का आरोप लगा था। 2020 में डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या की जिम्मेवारी सुक्खा लम्मा ग्रुप ने ली थी। इसके बाद यह ग्रुप काफी चर्चा में आ गया था। कुछ दिनों से सुक्खा लम्मा सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं था।
यह बात सामने आई है कि सुक्खा लम्मा का कत्ल करने के बाद भी व्यापारियों को फोन करके उसके नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी। करीब 1 महीने पहले जगराओं के वरिष्ठ एडवोकेट विजय कुमार बंसल के बेटे राजीव बंसल को उनके फोन पर विदेश के नंबर से आई वाट्सएप कॉल पर गैंगस्टर सुक्खा लम्मा जटपुरा का नाम लेकर बीस हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था। उसने पूछताछ में कुबूल किया था कि उसने और उसके साथियों ने राजीव बंसल को फोन करके सुक्खा लम्मा के नाम पर पैसे मांगे थे । आरोपित को पुलिस ने जेल में भेज दिया लेकिन उसके साथियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।