लखनऊ (PMN): लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में सीएए और एनआरसी के विरोध करने पर जेल भेजे गए सदफ जफर, दीपक कबीर सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार ने अदालत में एफिडेविड फाइल किया है। इसके मुताबिक आरोपियों की जमानत रद्द कर उन्हें तुरंत दोबारा जेल भेज दिया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार नोटिस में आरोपियों से कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया था जिसके बाद आरोपियों ने अपना पक्ष कोर्ट में अलग-अलग दिन रखा है। बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
इसके साथ ही आरोपियों ने योगी सरकार पर जबरदस्ती प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है लोकतंत्र में आवाज दबाने वाली सरकार है। वहीं सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि आरोपी जमानत में बाहर रहने पर षड्यंत्र और धरना प्रदर्शन कर लोगों को भड़का सकते हैं।