आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में बृहस्पतिवार रात को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम की अनुमति लेने आए एक वैज्ञानिक को प्रेमिका संग पत्नी ने पकड़ लिया। पत्नी ने पति और प्रेमिका की पिटाई लगा दी। पति-पत्नी और ‘वो’ में बखेड़ा होता देखकर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस आ गई। मामला थाने तक पहुंच गया। चार घंटे बाद पति ने पत्नी को लिखकर दिया कि फिर कभी प्रेमिका से नहीं मिलेगा। तब तीनों घर गए।
घटना रात तकरीबन आठ बजे की है। वैज्ञानिक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम 28 और 29 फरवरी को करने जा रहे हैं। इसकी अनुमति लेने प्राचार्य के पास आए थे। वैज्ञानिक के प्रेम संबंध एक शिक्षिका से हैं। वो अन्य जिले में तैनात है।
पत्नी कर रही थी जासूसी
वो प्रेमिका को साथ लाए थे। उधर, पति के संबंधों की भनक पत्नी को भी थी। वो पति की जासूसी कर रही थीं। वैज्ञानिक और शिक्षिका मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक ब्लाक के पास एकांत में खड़े हुए थे। तभी पत्नी भी पहुंच गई। उसने दोनों को पकड़ लिया।
पहले पति को पकड़कर पीटा, बाद में प्रेमिका को। शोरशराबा होने पर मरीजों के तीमारदार और कॉलेज के कर्मचारी आ गए। जूनियर डॉक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने तीनों को अलग किया। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस तीनों को थाने ले आई।
चार घंटे बाद पति ने पत्नी से माफी मांगी और लिखकर दिया कि मैं अब कभी प्रेमिका से नहीं मिलूंगा। वहीं शिक्षिका ने भी लिखकर दिया कि वो उससे नहीं मिलेगी। इसके बाद ही तीनों घर गए।
पति-पत्नी में हुआ समझौता
सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा था। उनमें समझौता हो गया। कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि वैज्ञानिक कार्यक्रम की अनुमति लेने आए थे। अब उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।