नई दिल्ली (PMN): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच दिवाली मनाने जैसलमेर के लोंगेवाला पहुंचे। पीएम मोदी ने जवानों के बीच पहुंचकर देशवासियों की तरफ से उन्हें दिवाली की बधाई दी। साथ ही जवानों का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप भले बर्फीली पहाड़ी पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली आपके बीच आकर पूरी होती है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोंगेवाला से पड़ोसी पाकिस्तान और चीन को सख्त संदेश भी दिया। प्रधानमंत्री ने लोंगेवाला पोस्ट की शौर्य गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की किसी पोस्ट का नाम अगर किसी को याद है तो वो लोंगेवाला पोस्ट है। लोंगेवाला की विषम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री को छूता है और सर्दियों मे शून्य के नीचे चला जाता है।