Punjab media news : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 (SemiconIndia-2023) में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मकसद सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस करना है. दो दिनों के गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज एक पैनल चर्चा के जरिये भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को सामने रखने वाले हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के जरिये सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रगति को रफ्तार देना है. 30 जुलाई को खत्म होने वाले तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपने ज्ञान और नजरिये को साझा करने के लिए दुनिया के हर कोने से इकट्ठा होंगे.
सेमीकॉन इंडिया 2023’ में फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि आईटी का मतलब भारत और ताइवान दोनों हैं. लियू ने जोर देकर कहा कि ताइवान भारत का सबसे मजबूत साझेदार है. साझा नजरिये और सामूहिक प्रयास से वे एक साथ बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.
एप्लाइड मैटेरियल्स में सेमीकंडक्टर उत्पाद समूह के अध्यक्ष प्रभु राजा ने सेमीकॉन इंडिया में भारत में विनिर्माण को विकसित करने, देश को वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए स्थापित करने के लिए पीएम मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण की सराहना की. उनको विश्वास है कि भारत अब सेमीकंडक्टर मंच पर चमकने के लिए तैयार है