Punjab media news : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने के मामले में गुजरात पुलिस मंगलवार मुजफ्फरपुर पहुंची और देर रात कांटी थाना क्षेत्र से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव के रहने वाले अर्पण दुबे उर्फ़ मदन कुमार के रूप में हुई है. अर्पण स्नातक का छात्र है और मूल रूप से पारु थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार अर्पण यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ किया था, और अलग-अलग जगहों पर गलत तरीके से इस्तेमाल किया. उसके पास से मिले मोबाइल में आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने के साक्ष्य भी मिले हैं. दोनों की जन्म तिथि समेत अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था. इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के क्रम में मोबाइल के आइपी एड्रेस के जरिए डिटेल निकालकर आरोपित की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की गई.
मामले को लेकर कांटी थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी दी कि देर शाम गुजरात पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची थी और एसएसपी राकेश कुमार को पूरे मामले से अवगत कराने के बाद अहियापुर और कांटी थाने की टीम के साथ सदातपुर दुबे टोला में छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा. वहीं युवक के पैतृक गांव पारु थाना के गरीबा गांव में भी गुजरात साइबर की टीम ने छापेमारी की, पुलिस ने उसके भाई का भी मोबाइल जब्त कर लिया है.