Punjab media news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज प्रस्तावित राजस्थान दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उनके पूर्व निर्धारित संबोधन को पीएमओ ने हटा दिया है. मगर अब अशोक गहलोत के आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवाब दिया है और कहा है कि आपको कार्यक्रम में बुलाया गया है और आपका संबोधन भी है, मगर आपके दफ्तर ने बताया कि आप कार्यक्रम में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं. सोशल मीडियो के माध्यम से अशोक गहलोत ने पीएम पर निशाना साधा था.
इस पर पीएमओ की तरफ से जवाब दिया गया, ‘अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुरूप ही आपको निमंत्रण भेजा गया था और आपकी स्पीच के लिए भी इसमें वक्त रखा गया लेकिन आपके दफ्तर की तरफ से बताया गया कि आप इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाओगे. पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है. अगर आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो तो आपकी उपस्थित को आज भी बहुत महत्व दिया जाएगा.’