नई दिल्ली(PMN): इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में सुस्ती बनी हुई है। इसके उलट डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम में 48 दिन बाद आग लग गई। जानकारी के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 48 दिनों तक लगातार स्थिरता रहने के बाद शुक्रवार को दोनों ईंधन के दामों में बढ़ोतरी हुई।
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22 से 25 पैसे और पेट्रोल के 17 से 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।