Punjab media news : पटियाला के त्रिपरी बाजार में आज उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब त्रिपरी बाजार में बने प्राचीन जीरा मंदिर पर ईंट-पत्थर फेंके गए। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें चोटें आई हैं।
बता दें कि जीरी वाला मंदिर में आज मंदिर कमेटी की बैठक चल रही थी। बैठक मंदिर समिति और दुकानदारों के बीच चल रही थी, लेकिन उसी वक्त माहौल बिगड़ गया। बैठक के दौरान जब दुकानदारों ने मंदिर पर पथराव शुरू कर दिया, जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आईं। इसी आक्रोश के चलते आज पूरा त्रिपरी बाजार बंद रहा। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के नेता पहुंचने लगे और मांग करने लगे कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।