अनंतपुर | आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रसोई गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है औऱ पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नकारी के अनुसार यह हादसा अनंतपुर जिले के मुलकालेदु गांव में हुआ है।
इससे पहले आगरा के इरादतनगर इलाके में स्थित गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से एक ‘हॉकर’ (एजेंसी से सिलेंडर को घरों में वितरित करने वाला) की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हॉकर के शरीर के चीथड़े उड़ गए।