Punjab media news : देश में सस्ते होटल रूम सर्विस देने वाली कंपनी ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वह गुरुग्राम की हाईराइज बिल्डिंग से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि 3 दिन पहले रितेश अग्रवाल की शादी हुई थी और अब उन्हें यह दुखद खबर सुनने को मिली है.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई. घर की बालकॉनी से गिरने से उनकी मौत हुई. रमेश जब घर की बालकॉनी से गिरे उस वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे.
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
गुरुग्राम ईस्ट के डीसीपी ने न्यूज18 को बताया कि लगभग 1 बजे हमें जानकारी मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की रमेश अग्रवाल को 20वें फ्लोर से गिरकर मौत हुई है. वह डीएलएफ क्रिस्टा सोसायटी में रहते थे. वह घर की बालकोनी से गिरे. घर के अंदर बेटा, बहु और पत्नी मौजूद थी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है.