नई दिल्ली (PMN) : कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चाओं का दौर शिखर पर है। इसी बीच आज एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की चार-चार वैक्सीन (Pfizer, Moderna, AstraZeneca और Sputnik V) का अंतरिम एफेकसी डेटा (efficacy data) सामने आ चुका है। खबर के मुताबिक ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन जहां ओवरऑल 70.4% असरदार रही, वहीं बाकी तीनों का सक्सेस रेज 94% से ज्यादा है। ऑक्सफर्ड का टीका भी खास डोज पैटर्न पर 90% तक असर करता है।
रूसी वैक्सीन को छोड़कर बाकी सभी वैक्सीन अब रेगुलेटर्स के पास इमर्जेंसी अप्रूवल के लिए जाएंगी। भारत सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग बना ली है। भारत में प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजंस को वैक्सीन देने की तैयारी है। इस हाई प्रॉयरिटी ग्रुप में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें SMS के जरिए टीकाकरण की तारीख, समय और जगह बता दी जाएगी। मैसेज में टीका देने वाली संस्था/हैल्थ वर्कर का नाम भी होका। पहली डोज दिए जाने के बाद, दूसरी डोज के लिए SMS भेजा जाएगा। जब टीकाकरण पूरा हो जाएगा तो डिजीटल QR आधारित एक सर्टिफिकेकट भी जेनरेट होगा तो वैक्सीन लगने का सबूत होगा। एक डिजीटल प्लेटफार्म बनाया जा रहा है जिसके जरिए कोविड टीकों के स्टॉक और डिस्ट्रीब्यूशन/वैक्सीनेशन को ट्रैक किया जाएगा। सरकार क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण में आगे बढ़ेगी।