कांगड़ा (PMN) : शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कांगड़ा मंदिर प्रशासन ने परिक्रमा व अनुष्ठान करने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर से निराश लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए कांगड़ा प्रशासन का निर्णय राहत लेकर आया है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मुख्य गृभ ग्रह में जाने व लंगर लगाने की अनुमति नही दी है। वही दूसरी ओर कांगड़ा प्रशासन द्वारा लिये गये इस निर्णय का श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर पुजारी वर्ग द्वारा स्वागत किया है।
पुजारी वर्ग का कहना है कि कांगड़ा प्रशासन द्वारा दी गई राहत से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी। कोरोना संकट के कारण लगभग छह माह तक शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के कपाट बंद रहे थे और सितंबर में ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये थे। कांगड़ा प्रशासन द्वारा श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर की प्ररिक्रमा व अनुष्ठान करने का फैसला सोमवार को लिया गया जिसका अमल होना सोमवार को ही शुरू हो गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुये मंदिर सहायक आयुक्त व उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुजारी वर्ग के साथ साथ श्रद्धालुओं की भी लिखिल में मांग आई थी कि कम से कम मंदिर प्रक्रिमा की अनुमति दी जाये। उन्होने बताया कि कांगड़ा जिलके के अन्य शक्तिपीठ ज्वालाजी में भी श्रद्धालुओं को प्रक्रिमा करने दी जा रही थी जिस पर कांगड़ा प्रशासन ने भी निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं को मंदिर की प्रक्रिमा करने की अनुमति दी जाये।