उत्तराखंड | चार धाम की यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने भी कमर कस ली है। कोरोना का प्रकोप कम होने के कारण इस बार देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करने के लिए पहुंचेंगे।
इस बार भक्तों की यात्रा को आसान बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 टेस्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है। हालांकि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी है। इस बार बद्रीनाथ धाम में 15000, केदारनाथ में 12000, गंगोत्री में 7000 और यमुनोत्री धाम में 4000 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की है।
मुख्य सचिव एस एस संधू ने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की कोविड की नेगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच अगले आदेश तक अनिवार्य नहीं होगी।