फरीदाबाद (ब्यूरो)- बीकाम छात्रा निकिता की सरेराह हत्या करने के दोषियों ताैसीफ और रेहान को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सरताज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट का फैसला आने के बाद परिसर में मौजूद निकिता के परिवार के समर्थन में जुटे लोग नारेबाजी करने लगे। बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर में जुटे थे। दोषियों को उम्र कैद की सजा होने पर पीड़ित पक्ष के लोग बिलकुल भी खुश नजर नहीं आ रहे थे। उनकी मांग थी कि इन्हें फांसी की सजा दी जाए। फरीदाबाद में निकिता तोमर हत्याकांड में 12 मिनट में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपी तौसीफ, रेहान व अजहरुद्दीन को शाम सवा चार बजे पेश किया गया। बुधवार को सुने जाने वाले सभी मामलों में यह आखिरी केस था।
भीड़ देखकर एक आरोपी को पड़ा मिर्गी का दाैरा
सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को अदालत में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। इसमें पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ भी तैनात थी। इतनी पुलिस को देखकर अजहरुदीन घबरा गया और उसे अदालत में ही मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह करीब तीन से चार मिनट बेहोश रहा। पुलिस कर्मियों ने उसे पानी के छींटे मारकर संभाल लिया और होश में आने के बाद एक बेंच पर बिठा दिया। कोर्ट रूम के बाहर जमा मीडिया कर्मियों ने भी अदालत की कार्रवाई देखने के लिए काफी कोशिश की लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें कोर्ट रूम में नही जाने दिया। भारी भीड़ को देखकर दोनों दोषियों को पिछले रास्ते की सीढ़ियों से भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट से बाहर ले जाया गया।