नई दिल्ली (ब्यूरो)- विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 1 अगस्त को ली जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने बताया कि इस बार यह परीक्षाएं इस बार हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। करीब 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार कोरोना महामारी के बावजूद 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। कंटेनमेंट जोन में होने के चलते जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा का आयोजन किय गया था। इसलिए रिजल्ट में थोड़ी देरी भी हुई। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।
यहां लें विस्तृत जानकारी
पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। इसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के केंद्र, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी आपको एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर मिलेगी जिसे उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। नीट परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। नीट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के आयु का माननंद 17 से 25 वर्ष के बीच होता है।
नीट (NEET) परीक्षा क्या है
भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में जाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NEET (National Eligibility Entrance Test) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता था । पूर्व में इस परीक्षा को ‘एआईपीएमटी’ (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) के नाम से जाना जाता था। इस परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण देश में एक साथ किया जाता है । नीट परीक्षा क्या है ? इसके विषय इस पेज पर विस्तार से बताया जा रहा है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी अपनी इच्छा अनुसार संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकते है । परीक्षा के उपरांत प्राप्त अंको की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, कॉउंसलिंग में संस्थान का आवंटन प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाता है।