ऊना(PMN): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बुधवार को जिलाधीश संदीप कुमार की अध्यक्षता में शरदीय नवरात्रों मे प्रबंधों बारे बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने बताया कि 17 से 24 अक्टूबर तक चिंतपूर्णी में मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एसडीएम अंब मनीष यादव मेला अधिकारी, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे पुलिस मेला अधिकारी तथा बीएमओ अंब राजीव गर्ग को स्वास्थ्य मेला अधिकारी नियुक्त किया है।
इस मामले में जिलाधीश संदीप कुमार ने बताया कि कार पार्किंग सदन में दर्शन पर्ची काउंटर चल रहे हैं। मेले के दौरान और पर्ची काउंटर खोले जाएंगे। वही शंभू बैरियर पर भी दर्शन पर्ची काउंटर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मेले के दौरान एक और दो में से एक नंबर से मंदिर की ओर प्रवेश करेंगे। श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद ले जा सकते हैं, लेकिन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।