Punjab media news : पंजाब के जालंधर स्थित बस्ती शेख में होली पर एक बच्चे के साथ कुकर्म हुआ था। इस में मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया था। इनमें से एक ने शनिवार सुबह घर पर ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान बलवीर के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के पर कुकर्म का झूठा मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस झूठा केस दर्ज करवाने वाले को पकड़े, वरना धरना लगाएंगे
युवक के आत्महत्या किए जाने के बाद मोहल्ला वासियों और परिजनों का गुस्सा भड़क गया है। परिजनों ने कहा है कि यदि पुलिस ने शीघ्र ही कुकर्म के झूठे केस में फंसाने वालों को गिरफ्तार न किया तो वह धरना लगाएंगे। सड़कों को जाम करेंगे। मोहल्ले वालों का कहना था कि झूठे केस कारण युवक को इतनी शर्म हुई कि उसने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया।
कुकर्म के दो आरोपियों ने लिया था बलवीर का नाम
बस्ती शेख में बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इन युवकों ने पूछताछ के दौरान बलवीर का नाम भी लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में कहा था कि बलवीर भी उनके साथ था। जिस पर पुलिस ने बलवीर को भी केस में नामजद कर लिया था, लेकिन अभी तक बलवीर की गिरफ्तारी नहीं की थी।
कुकर्म पीड़ित परिवार के पास भी गए थे बलवीर के परिजन
आत्महत्या करने वाले बलवीर के परिजनों ने कहा कि जब उन्हें कुकर्म के मामले में नाम आ जाने के बारे में पता चला तो उन्होंने बलवीर से अपने स्तर पर पूछताछ की, लेकिन बलवीर ने कहा कि आरोप सब झूठे हैं उसने कुछ गलत नहीं किया है। इसके बाद परिजन बलवीर को लेकर कुकर्म पीड़ित के घर भी गए। उनके आगे भी अपना बेगुनाही का पक्ष रखा, मिन्नतें भी की, लेकिन वह नहीं माने।