मुंबई(PMN) : सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स एगल की जांच जारी है। इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की।
खबर के मुताबिक अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को फिर हिरासत में लिया। जांच एजेंसी के मुताबिक अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने उसकी सप्लाई चेन से जुड़े सबूत भी जुटाए हैं। इस चेन में शामिल दूसरे ड्रग पैडलर्स को भी आरोपी बनाया गया है। एक दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था।