नई दिल्ली | दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी भीषण आग से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कम से कम 24 महिलाएं और 5 पुरुष लापता बताए जा रहे हैं। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में जले हुए शवों को शिफ्ट किया गया। एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कुल 14 घायलों को अस्पताल लाया गया, जिसमें 13 को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने इमारत के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
भीषण आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से 10-10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हादसा स्थल पहुंचे और वहां मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर बेहद दु:ख जताया और कहा कि घटना में बॉडी काफी क्षत विक्षत हो गई हैं, पहचान नहीं हो रही है। एफएसएल के जरिए डीएनए की जांच करेंगे, ताकि पता चले कि किसकी बॉडी किस परिवार की है।