नई दिल्ली(PMN): सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला से मुलाकात कर उनके समक्ष सांसदों के विशेषाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाया है। तेजस्वी सूर्या ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा उनके और साथी सांसदों के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस द्वारा दिए गए आदेशों के तहत ही काम कर रही है। तेजस्वी सूर्या ने ये मांग की है कि दुर्व्यवहार करने वाले पश्चिम बंगाल पुलिस अफसरों और जवानों को संसद की विशेषाधिकार समिति द्वारा समन किया जाए।
लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला ने बेंगलूरू साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या को ये आश्वासन दिया है कि वो इस मामले की तह तक जाएंगे और इसे संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष भी पेश किया जाएगा। 8 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक रोष मार्च का आयोजन किया था। ये रोष मार्च पश्चिम बंगाल की लगातार बिगड़ रही अर्थव्यवस्था, खराब कानून व्यवस्था, सरकारी भर्तियों और स्कूल सर्विस कमिशन में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला गया था। इस दौरान सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ कूचबिहार से सांसद नितीश प्रमाणिक, पुरूलिया से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, बिशनपुर से सांसद सौमित्र खान और हुगली से सांसद लाकेट चटर्जी भी रोष मार्च में शामिल थीं। पुलिस ने अचानक सभी सांसदों और कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस, कंट्री बम और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हे रोकने की कोशिश की।