लुधियाना (PMN): लुधियाना जिले में कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। अब तो खुद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर लोगों को चेताया है कि महामारी से सतर्क रहें। कोरोना एक बार फिर जानलेवा साबित हो सकता है। इस दौरान लुधियाना सिविल अस्पताल के मदर चाइल्ड अस्पताल (एमसीएच) में डाक्टरों व हैल्थ वर्कर्स को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से रूबरू करवाने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सीएम ने हैल्थकेयर वर्कर्स से कहा कि कोविड काल में अपने-अपने दायित्व को बखूबी निभाया। इसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। कैप्टन ने कहा कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम में डीसी वरिंदर शर्मा, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक सुरिंदर डाबर, विधायक राकेश पांडे, पार्षद ममता आशु, डाक्टर और हेल्थ स्टाफ के सदस्य शामिल हुए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात अपनाने की आवश्यकता है।