मौजपुर के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर मिला था कोरोना पॉजिटिव Coronavirus in India | Mohalla clinic doctor was found Corona Positive
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से लौटी एक महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था. इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण हुआ. बाद में डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी इस वायरस की चपेट में आ गई. अब मौजपुर इलाके के करीब 800 लोगो को क्वॉरनटाइन कर दिया जाएगा.
It is being told that a woman returned from Saudi Arabia underwent treatment at Mohalla Clinic in Maujpur. This woman was infected with a corona (coronavirus) by the doctor of the Mohalla clinic. Later, Dr.’s wife and daughter were also hit by the virus. Now about 800 people of the Maujpur area will be quarantined.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौजपुर इलाके में रहने वाला एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है, जिसके बाद अब 800 लोगों को होम क्वॉरनटाइन कर दिया जाएगा. यह डॉक्टर मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत था.
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से लौटी एक महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था. इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना का संक्रमण हुआ. बाद में डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी इस वायरस की चपेट में आ गई. अब मौजपुर इलाके के करीब 800 लोगो को क्वॉरनटाइन कर दिया जाएगा.
शाहदरा के एसडीएम ने कहा है कि जो लोग 12 मार्च से 18 मार्च तक इस मोहल्ला क्लीनिक में आएं हैं, वो खुद को 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटीन कर लें. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी बढ़ने पर तत्काल हॉस्पिटल जाने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को इसकी जानकारी मिली है. लेकिन अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि कोरोना पॉजिटिव यह मरीज विदेश यात्रा पर गया था या नहीं.
मोहल्ला क्लीनिक में होता है प्राथमिक उपचार
दिल्ली सरकार यहां के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक संचालित करती है. जहां स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार की सेवा मिलती है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 35 हो गई है. इनमें से एक संक्रमित विदेशी नागरिक है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी थी.
दुकानों तक जा सकते हैं पैदल
सीएम केजरीवाल ने आम लोगों को कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए आस-पास की दुकानों तक पैदल जा सकते हैं. जिसके लिए किसी पास की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने कहा गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाले जगह बढ़ाने की जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को देश में 90 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 606 हो गई. अभी तक देश में इससे 10 लोगों की मौत हो गई है.