Modi Government / Shah further said, ‘Modi ji has not only rectified many historical mistakes during these 6 years’ tenure but has also laid the foundation of a self-reliant India on the path of development by bridging the gap of 6 decades.
PMN: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शनिवार को बधाई दी है. शाह ने आज सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा- ‘ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा.
उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है. मोदी सरकार को चुनकर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं.Amit Shah✔@AmitShah
शाह ने इस अवसर पर बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. शाह ने कहा, ‘आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.’Amit Shah✔@AmitShah
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर देश की जनता के नाम चिट्ठी (PM Narendra Modi’s letter to nation) लिखी है. कोरोना संकट के दौर में पीएम मोदी ने देशवासियों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा है कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती. हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी. हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे.
- 22 यात्रियों को लेकर पोखरा से जोमसोम जा रहा विमान लापता, 4 भारतीय भी थे सवार
- लिफ्ट के बहाने वाहन चालक को जाल में फंसाया, थानेदार बनकर व्यक्ति से मांगे पैसे, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह
- आप विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सिद्धू और मजीठिया को चुनाव में दी थी मात
- चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुुक श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
- दर्दनाक हादसाः ट्रैवल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, सात लोगों की मौत-12 की हालत गंभीर