चेन्नई (ब्यूरो)– डीएमके प्रमुख एमके (मुथुवेल करुणानिधि) स्टालिन (MK Stalin) ने आज शुक्रवार को सुबह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) ने स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं, उनके साथ 33 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है।
एमके स्टालिन को सीएम के अलावा तमिलनाडु के गृहमंत्री के तौर पर भी शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा उनके पास प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं, विशेष योजनाओं, और दिव्यांगजनों की कल्याण योजनाओं का पोर्टफोलियो भी रहेगा।
विधानसभा चुनाव में द्रमुक को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके (मुथुवेल करुणानिधि) स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था और सभी ने मास्क लगाया हुआ था।