एक लाख से ज्यादा मास्क को फिर से धोकर बेचने की थी तैयारी, पकड़ाने के डर से कूड़े के पास फेंके

Roshan Bilung

Prepared to wash and sell more than one million masks, throw them to litter for fear of being caught

कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है। बाजार में यह महंगे बिक रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह कि एक लाख मास्क सड़क किनारे कूड़े में पड़े मिले, जिन्हें धोकर इस्तेमाल में लाने की तैयारी की जा रही थी। मास्क भिवंडी के एक पाइपलाइन के पास फेंके गए थे। महाराष्ट्र के खाद्य विभाग, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है।

वीडियो वायरल होने पर मास्क कूड़े में फेंके

अधिकारियों ने कहा- सभी मास्क देखने में लग रहे हैं कि इनका इस्तेमाल किया जा चुका है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें यह मास्क एक जगह धूप में सूखते हुए नजर आ रहे हैं। पकड़े जाने के डर से इसे कूड़े में फेंक दिया गया था। दावा किया गया कि लाखों संख्या में मास्क विदेश से मंगाए जा रहे हैं। इन मास्क को भिवंडी के दोपाड़ा इलाके के एक गोदाम में रखा गया। मास्क को धोया जा रहा था। जब पुलिस उस गोदाम में पहुंची तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

भिवंडी के डीएसपी राजकुमार सिंह ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि कितने मास्क हैं, फिलहाल लाख से ऊपर की संभावना है। ‘

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  वैश्विक स्तर पर सोना-चाँदी के दाम में आई गिरावट
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment