पठानकोट(PMN): पठानकोट की जोधामल कॉलोनी निवासी एमईएस कांट्रेक्टर पर पुरानी रंजिश के चलते उसे हमला करके लहूलुहान कर दिया गया। हमले के दौरान हमलावरों ने राजीव पुरी पर तलवारों के साथ कई वार किए। इससे राजीव पुरी बुरी तररह से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ उनके भाई तरुण पुरी भी जख्मी हो गए। गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल पठानकोट के इमरजेंसी में कांट्रेक्टर राजीव पुरी को लाया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस हमले संबंधी जानकारी देते हुए राजीव पुरी के भाई तरुण पुरी ने बताया कि उनके घर के साथ उनकी जमीन हैं। जिसे हमलावर हड़पना चाहते हैं। आज जब वह शाम को अपने घर पर थे तो कुछ युवक जबरदस्ती उनके प्लॉट में घुस आए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पीसीआर कर्मियों की मौजूदगी में उन्होंने युवकों से यहां आने का कारण पूछा तो पहले से ही योजना बनाकर आए उन दो युवकों के साथ और भी हमलावर गाड़ी से निकल कर आए और अशब्द बोलते हुए अचानक तेजधार हथियारों के साथ उनके भाई राजीव पुरी और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके भाई राजीव पुरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । उन्होंने बताया कि उनके परिवार को जल्द इंसाफ मिलना चाहिए । इस हमले की घटना के बाद विधायक अमित विज मौके पर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सख्त हिदायतें जारी की गई कि हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस की ओर से हमलावरों को पकडऩे के लिए अपनी ओर से छापेमारी शुरू कर दी गई।