Lottery Winners 2020 due to Corona; Three Indian drivers 41 crores
Punjab Media News: भारतीय मूल के तीन ड्राइवर Dubai में रातों-रात करोड़पति बन गए। ये तीनों मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं। इन्होंने शुक्रवार को मेगा जैकपॉट लॉटरी (Mega Jackpot Lottery) के जरिए करीब 41 करोड़ रुपए की रकम जीती है।
Three drivers of Indian origin became millionaires overnight in Dubai. All three are originally from Kerala. They have won an amount of around Rs 41 crore through the mega jackpot lottery on Friday.
Mega Jackpot Lottery Winners Jijesh Corothan, Shah Jahan Kuttikattil, Shanoj Balakrishnan
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जिजेश कोरोथन के नाम थी। उसने दोस्त शाहजहां कुट्टिकट्टिल और शनोज बालकृष्णन के साथ मिलकर टिकट खरीदा था। इसलिए अब इनाम की रकम भी तीनों ने आपस में बांटने का फैसला लिया है।
जिजेश ने बताया, ”हम तीनों ने मिलकर कुछ दिनों पहले ही लिमोसिन (लग्जरी गाड़ी) चलाने का काम शुरू किया था। लिमोसिन खरीदने के लिए लोन लिया था। लेकिन कोरोनावायरस के चलते टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह चौपट हो गया। हमारा काम भी बंद हो चुका है। इसलिए केरल लौटने की तैयारी में थे। कार की EMI भरने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए इसे बेंचकर कर्ज चुकाने का मन बना लिया था। लेकिन ग्राहक से मीटिंग से पहले ही अचानक हमारी किस्मत बदल गई। अब हम आसानी से ईएमआई भर पाएंगे और फिर से काम शुरू कर पाएंगे।”
Jijesh told, “The three of us together started the work of driving a limousine (luxury car) a few days ago. Had taken a loan to buy a limousine. But due to Coronavirus, the tourism sector completely collapsed. Our work has also stopped. So we were ready to return to Kerala. There was no money to pay the EMI of the car. Therefore, it was decided to repay the debt by selling it. But before the meeting with the customer, suddenly our luck changed. Now we will be able to fill EMI easily and start working again. ”
बेटी की पढ़ाई और बिजनेस में खर्च करेंगे रकम
जिजेश कहते हैं कि वह यह रकम अपनी बेटी की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। इसके अलावा शेष रकम अपने लिमोसिन सर्विस के बिजनेस को बढ़ाने में लगाएंगे। यह लॉटरी हमारे लिए जीवनदान की तरह है। जितेश बताते हैं कि यह काम कुछ दिन पहले ही तीनों ने मिलकर शुरू किया था। इसके पहले वह दूसरों की गाड़ियां चलाते थे।
पिछले साल बिजनेसमैन और ड्राइवर ने भी जीते थे इनाम
2019 में भारतीय बिजनेसमैन प्रबीन थॉमस कि किस्मत भी इस लॉटरी की वजह से बदल चुकी है। थॉमस ने दुबई में 6 करोड़ की लॉटरी जीती थी। प्रबीन भी केरल के रहने वाले हैं। इसके अलावा केरल के जॉन वर्गीज ने लॉटरी में 21 करोड़ रुपए जीते थे। वर्गीज दुबई में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे।
[su_posts posts_per_page=”9″ taxonomy=”post_tag” order=”desc”]