देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती

Roshan Bilung

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफा प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. सोमवार को मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस दौरान घायल हुए एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. फिलहाल जाफराबाद, मौजपुर चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

6.12 बजेः मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई है. उन्हें सीटी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. इधर, ACP गोकुलपुरी को भी एडमिट कराया गया है.

06.02 बजे: सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है. दिल्ली पुलिस सीपी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं. सीपी दिल्ली जल्द ही गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है.

05.55 बजे: मुस्तफाबाद के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर में हिंसक भीड़ घुस गई. आजतक से बातचीत में पार्षद ने कहा कि भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की है.

05.40 बजे: मौजपुर मेन मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. करीब 80 फीसदी दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद है. वहीं, घोंडा में एक मिनी बस को आग लगाने की खबर है.

05.32 बजे: जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया है. वेलकम मेट्रो स्टेशन पर यात्रा समाप्त हो जाएगी.

देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती 2

ANI@ANI

Delhi: Entry & exit gates of Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave, and Shiv Vihar metro stations are closed following violence in the North-East district. Trains will terminate at the Welcome metro station.

यह खबर भी पढ़ें:  Lockdown Updates / 31 मई के बाद Lockdown 5.0 ? बढ़ा तो कहां मिलेगी छूट, जानिए पूरी खबर ...
View image on Twitter

2605:25 PM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy109 people are talking about this

05.17 बजे: हिंसक भीड़ ने भजनपुरा में पेट्रोल पंप को जला दिया है.

05.00 बजे: करावल नगर में हिंसा शुरू हो गई है.

4.45 बजेः सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से बातचीत की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती 3

Arvind Kejriwal@ArvindKejriwal

मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://twitter.com/ltgovdelhi/status/1231887820861521920 …LG Delhi@LtGovDelhiInstructed @DelhiPolice and @CPDelhi to ensure that law and order is maintained in North East Delhi. The situation is being closely monitored. I urge everyone to exercise restraint for maintenance of peace and harmony.4,0544:56 PM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy1,737 people are talking about this

4.40 बजे:  जाफराबाद-मौजपुर हिंसा के बीच चांद बाग बाजार के पास डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी गई है. इस झड़प में डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए हैं, उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हालात को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में धारा-144 लगा दी गई है.

4.30 बजेः एलजी अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती 4

LG Delhi@LtGovDelhi

Instructed @DelhiPolice and @CPDelhi to ensure that law and order is maintained in North East Delhi. The situation is being closely monitored. I urge everyone to exercise restraint for maintenance of peace and harmony.1,5473:55 PM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy762 people are talking about this

यह खबर भी पढ़ें:  तेजस्वी सूर्या ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाला

4.25 बजेः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए.

देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती 5

Kapil Mishra@KapilMishra_IND

🙏

मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता

हिंसा किसी विवाद का हल नहीं

दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई हैं

CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए

मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए 13K4:12 PM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy4,786 people are talking about this

4.15 बजे: दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

देखिये LIVE हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल, ACP गोकुलपुरी भी अस्पताल में भर्ती 6

Manish Sisodia@msisodia

सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.7,2973:54 PM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy2,373 people are talking about this

4.01 बजे: घायल हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. रतन लाल गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

8 राउंड की फायरिंग

सोमवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है.  वीडियो में मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.

यह खबर भी पढ़ें:  लुधियाना में कोरोना का प्रकोप जारी, एक ही दिन में 22 संक्रमितों की हुई मौत

रविवार को आधे घंटे होती रही पत्थरबाजी

रविवार को CAA के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, तो जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.

इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.

कपिल मिश्रा का अल्टीमेटम- तीन दिन में खाली हों सड़कें

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी तरफ से  कोई पथराव नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने दिया कि अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक हम शांति से जा रहे हैं. इस दौरान सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइएगा. हम आपकी भी नहीं सुनेंगे. अब सिर्फ तीन दिन हैं.

देर रात हौजरानी में भी बवाल हुआ

इधर, मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में भी तनाव का माहौल है. जाफराबाद में पथराव के बाद रविवार रात हौजरानी में भी बवाल हुआ. कुछ प्रदर्शकारियों ने ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. देर रात तक प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह प्रदर्शन करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment