Lockdown 5.0 Updates / कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन 5.0 को आगे बढ़ा दिया है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है.
Punjab Media News: कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन 5.0 को आगे बढ़ा दिया है. यह लॉकडाउन 30 जून तक लागू रहेगा. लॉकडाउन 5.0 की सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. सरकार ने इस दौरान रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल समेत कई चीजों को खोलने की इजाजत दी है. आइये जानते हैं लॉकडाउन 5.0 बड़ी बातें.
लॉकडाउन 5.0 की 10 अहम बातें:-
- > लॉकडाउन 5.0 में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
- > 8 जून से रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत.
- > पूजा स्थलों को खोला जाएगा.
- > इंटर स्टेट मूवमेंट पाबंदी हटाई गई.
- > रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
- > अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और मेट्रो परिचालन का फैसला स्थानीय प्रशासन करेंगे.
- > स्कूल सिनेमा हॉल पर फैसला जुलाई के महीने में परिस्थिति के हिसाब से लिया जाएगा.
- > लॉकडाउन 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में रहेगा.
- > कंटेनमेंट जोन का फैसला स्थानीय प्रशासन करेगा.
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने