- लॉकडाउन के कारण नेवी पायलट की शादी में परिवार के सदस्य और कमांडिंग ऑफिसर वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए
- कमांडिंग ऑफिसर ने पायलट की छुट्टी मंजूर करते हुए लिखा- सभी महान चीजों का आखिर में अंत होता है
- लॉकडाउन के कारण नेवी पायलट की शादी में परिवार के सदस्य और कमांडिंग ऑफिसर वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए
- कमांडिंग ऑफिसर ने पायलट की छुट्टी मंजूर करते हुए लिखा- सभी महान चीजों का आखिर में अंत होता है
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 15, 2020, 10:37 PM IST
मुंबई. नेवी के एक फाइटर पायलट ने अनूठे अंदाज में चिठ्ठी लिखकर कमांडिंग ऑफिसर से अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी। पायलट की यह चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पायलट ने वरिष्ठ अफसर को लिखी चिठ्ठी में शादी की तुलना परमाणु बम गिरने से की है।
पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह के रूप में हुई है। वे मिग लड़ाकू विमान उड़ाते हैं और फिलहाल आईएनएस हंसा पर तैनात हैं।
सीओ ने पायलट की फ्लाइंग स्किल की तारीफ की
पायलट की शादी की छु्ट्टी की अर्जी को मंजूर करते हुए कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने पायलट की फ्लाइंग स्किल की तारीफ करते हुए लिखा- सभी महान चीजों का आखिर में अंत होता है। नर्क में आपका स्वागत है।
पायलट ने अपनी चिठ्ठी में लिखा था-‘‘ माफी चाहता हूं कि इतने कम वक्त में आप पर यह बम गिरा रहा हूं। लेकिन, आप मुझसे सहमत होंगे कि मैं अपने आप पर एक परमाणु गिरा रहा हूं। मैं महसूस करता हूं कि हम सभी हवा में हीट ऑफ द मोमेंट में तुरंत फैसले लेते हैं, जो सही है। मैं अपने आप को और समय नहीं देना चाहता हूं ताकि मैं अपने फैसले को फिर से परखूं। मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि हम वास्तव में बिना एक-दूसरे की जान लिए साथ में बाकी की जिंदगी गुजारने में सक्षम हैं। मैं आधिकारिक तौर पर आपकी अनुमति चाहता हूं, ताकि इस शांति के समय में भी अपना बलिदान कर सकूं और आपको और दूसरे बहादुर जवानों को फॉलो कर सकूं जो शादी के इस ग्रेवयार्ड स्पाइरल (विमान उड़ाने पर गलती से लगने वाला गोता) में चले गए हैं।’’
पायलट ने यह लेटर अपने कमांडिंग ऑफिसर को इस महीने की शुरुआत में भेजा था और इसके जरिए अपनी शादी में शरीक होने का न्योता दिया था। लॉकडाउन के कारण कमांडिंग ऑफिसर और फाइटर पायलट के माता-पिता वर्चुअल इंट्रेक्टिव प्लेटफार्म ‘जूम एप’ के जरिए शामिल हुए थे।