Punjab media news : पंजाब डेस्क: तरनतारन में पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ होने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लुटेरों का पीछा किया जा रहा है। इस दौरान लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग जिस दौरान 2 लुटेरे घायल हो गए। घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह लुटेरे बीते दिनों से अलग-अलग पेट्रोल पंपों को निशाना बना रहे थे। इन्हीं लुटेरों ने अमनात खां में पेट्रोल पंप लूटा था। इसके बाद सुरसीं वाला में पेट्रोल पंप पहुंचे जहां लुटेरों ने वहां पर मौजूद कारिंदों को डराने धमकाने की कोशिश की। इसके बाद वह वहां फरार हो गए। इस मौके पर पेट्रोल पंप वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए लुटेरों के पीछे गई। इसी दौरान पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार इलाज दौरान एक लुटेरे की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिला एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान, एस.पी. विशालजीत सिंह सहित पार्टी मौके पर पहुंच गए।