कोटा (PMN) : 5 साल के बच्चे के पेट में पिछले एक साल से दर्द हो रहा था। डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाता तो ठीक हो जाता लेकिन उसका शरीर दिन पर दिन कमजोर होने लगा। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का ठाना। जब इस बच्चे का ऑपरेशन हुआ तो डॉक्टर हैरान रह गए। उसके पेट में सांप की आकृति का धागे से बना करीब 3 फीट लंबा गुच्छा निकला। चौका देने वाली ये घटना राजस्थान के कोटा जिले की है।
खबर के मुताबिक बूंदी जिले के हिंडोली में रहने वाले 5 साल के बच्चे को पिछले एक साल से पेट दर्द और डकारें आने की परेशानी थी। उसको अनेकों बार डाक्टरों को दिखाया। वह इलाज लेकर ठीक हो जाता, पर वह कमजोर होता गया और खाना पीना बहुत कम हो गया। तब बच्चे के पिता ने बूंदी में डॉक्टर वीएन माहेश्वरी को दिखाया।