दिल्ली में फिर बोले कपिल मिश्रा Kapil Mishra BJP, ‘जिन्होंने बुरहान वानी और अफजल गुरु को आतंकी नहीं माना, वो…’

Roshan Bilung

उत्तर पूर्व दिल्ली के मौजपुर चौक पर सीएए के समर्थन में भीड़ को संबोधित करते हुए दिये गए अपने भाषण पर उठे विवाद के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कपिल मिश्रा ने विरोधियों को एक बार फिर जवाब देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना, वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं. जो याकूब मेनन , उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं, वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मिश्रा ने अपने ट्वीट ‘जय श्री राम’ भी लिखा है. बता दें कि पूर्व AAP विधायक और हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी के टिकट पर हार चुके मिश्रा ने रविवार को जाफराबाद इलाके के मौजपुर चौक में सीएए के समर्थन में सभा को संबोधित किया था जिसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरू हुईं.

दिल्ली हिंसा रोकने की जिम्मेदारी NSA अजित डोभाल को दी गई, हालात काबू करने के लिए पुलिस को मिली पूरी छूट

दिल्ली में फिर बोले कपिल मिश्रा Kapil Mishra BJP, 'जिन्होंने बुरहान वानी और अफजल गुरु को आतंकी नहीं माना, वो...' 2

Kapil Mishra@KapilMishra_IND

जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना

वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं

जो याकूब मेनन , उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं

वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे हैं

जय श्री राम37.1K10:17 AM – Feb 26, 2020Twitter Ads info and privacy16.9K people are talking about this

यह खबर भी पढ़ें:  कई दिनों बाद पंजाब में फिर से बहाल होने जा रही ट्रेन सेवाएं, भारतीय ने जारी किया नोटिफिकेशन

इसस पहले कपिल मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उन्हें गाली दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करके उन्होंने कोई अपराध नहीं किया. मिश्रा ने कहा, “मुझे कई लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. नेताओं और पत्रकारों समेत कई लोग मुझे गाली बक रहे हैं. मैं डरता नहीं क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली हिंसा से पहले कपिल मिश्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली पहुंचे थे और वहां सीएए का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ भाषणबाजी की थी. मिश्रा का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह दिल्ली पुलिस को अल्टिमेटम देते हुए दिख रहे हैं कि तीन दिन में रास्ता खाली करवा दें, वरना खतरनाक अंजाम होगा.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment