कांगड़ा(PMN): कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए शिक्तपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में गायत्नी पाठ का आयोजन शुरू हुआ। छह दिनों तक चलने वाले गायत्री जाप को करने के लिए मंदिर में छह पंडित बैठे है। कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन ने अब आस्था का सहारा लिया है जिसके लिए मंदिर आयुक्त व जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने शिक्तपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास को गायत्नी पाठ के आयोजन की अनुमति पिछल्ले सप्ताह ही दी थी। कांगड़ा जिला प्रशासन का भी मानना है कि गायत्री जाप से जहां कई संकट से निदान मिलती है वहीं अब कोरोना संकट से भी गायत्री जाप से मुक्ति दिला सकते है। कांगड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मंदिर प्रशासन ने शनिवार को गायत्री जाप की शुरूआत करवाई जिसमें उपमंडलाधिकारी कांगड़ा व मंदिर सहायक आयुक्त अभिषेक वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होने बताया कि शिक्तपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक गायत्नी जाप का आयोजन होगा जिसमें मंदिर के छह पुजारी लगातार छह दिनों तक एक लाख 25 हजार एक सौ गायत्नी मंत्न का जाप करेगें।